- Advertisement -
पांवटा साहिब। अमरगढ़ में वन विभाग (Forest Department) ने एक वाहन से पांच दर्जन खैर के नग बरामद किए हैं। हालांकि, वन कर्मियों को देख वाहन चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। फिलहाल, वन विभाग (Forest Department) ने लकड़ी को कब्जे में लेकर थाना माजरा में मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार रेंज ऑफिसर माजरा हर्ष मोहन ने माजरा थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वन रक्षक काबुल सिंह और अमरीक सिंह ने अमरगढ़ के पास लकड़ी से भरी पिकअप (एचपी 63-2294) को चैकिंग के लिए रोका। इसी दौरान वाहन चालक मौके पर फरार हो गया।
जब गाड़ी को चैक किया गया तो उसमें करीब पांच दर्जन नग खैर की लकड़ी के बरामद किए गए। कुछ नगों पर एचएल हैंबर मार्क अंकित पाया गया, जो सरकारी वन से काटा गया है। वन विभाग कर्मियों ने लकड़ी सहित गाड़़ी को कब्जे में लिया है। मामले की शिकायत माजरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरओ माजरा की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -