-
Advertisement

रैहन में जीप से 18 खैर के मोछे बरामद, चालक धरा-दो फरार
रविंद्र चौधरी/रैहन। वन मंडल नूरपुर (Forest Division Nurpur) के तहत पड़ते वन परिक्षेत्र जवाली (Jawali) के रैहन, फतेहपुर व वन परिक्षेत्र रे जंगलों में आजकल खैर तस्कर सक्रिय हो गए हैं। वन विभाग की टीम ने रैहन क्षेत्र के सकरी गांव में एक जीप से 18 खैर के मोछे बरामद किए हैं। मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। साथ ही दो लोग मौके से फरार हो गए। बता दें कि वन विभाग (Forest Department) की टीम ने रैहन के सकरी गांव में नाका लगाया हुआ था। टीम ने एक जीप को रोककर तलाशी ली तो जीप के अंदर 18 खैर के मोछे पाए गए, जोकि बिना कागजात के थे।
यह भी पढ़ें: 12 साल बाद धरा चोरी का मुख्य आरोपी, हमीरपुर बस अड्डे पर किया गिरफ्तार
उन्होंने वाहन चालक को पकड़ लिया, जबकि उसके साथ दो अन्य लोग थे, वह मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस चौकी रैहन को दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस (Police) ने इस बारे में गाड़ी के चालक व उसके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 379, 34 व वन अधिनियम 42, 42 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाड़ी के चालक मोहन सिंह निवासी रैहन को गिरफ्तार कर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group