-
Advertisement

चारपाई पर अटकी युवक की सांसें, जिंदगी बचाने को बर्फ में संघर्ष जारी
Last Updated on January 11, 2020 by Deepak
नाहन। प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी (Snowfall) लोगों की जान की दुश्मन बनी हुई है। शनिवार को संगड़ाह उपमंडल के तहत आने वाले गेहल डिमाइना के एक युवक को अचानक हार्ट अटैक (Heart Attack) आ गया। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली, बीमार युवक को चारपाई पर उठाकर लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार के लिए रवाना हुए। लेकिन गेहल डिमाइना से हरिपुरधार पीएचसी का सफर तकरीबन 11 किलोमीटर है। यह लोग शाम चार बजे तक भी हरिपुरधार नहीं पहुंच पाए हैं। बताया जा रहा है कि अभी हरिपुरधार पहुंचने के लिए पांच किलोमीटर का पैदल सफर बाकी है। हालांकि ग्रामीणों मरीज को अस्पताल (Hospital) पहुंचाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सैनिक स्कूलों में फीस बढ़ोतरी को लेकर बड़ा फैसला, जानिए
जानकारी के अनुसार गेहल डिमाइन के 36 वर्षीय हरिचंद नेगी को अचानक सीने में दर्द उठा। इसके बाद गांव के युवा मरीज को चारपाई पर उठाकर हरिपुरधार की ओर बढ़ रहे हैं। उधर, प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव ओपी ठाकुर, गांव के युवा विनोद ठाकुर व रमेश ने बताया कि दो दिन मौसम साफ रहने के बाद भी विभाग ने अभी तक जेसीबी नहीं भेजी है। संपर्क सड़क गेहल डिमाइना-हरिपुरधार पर भारी बर्फ जमी है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठाए हैं। ओपी ठाकुर ने कहा कि गेहल डिमाइना सड़क बहाल करने की मांग की गई थी, लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने विभाग से मांग की कि जल्द क्षेत्र की सड़कों को दुरूस्त किया जाए।