-
Advertisement
हिमाचल: कल से बदलने वाला है मौसम का मिजाज, आंधी-बारिश का अलर्ट
शिमला (संजू)। हिमाचल प्रदेश में कल से मौसम (Himachal Weather) फिर बदलने वाला है। शिमला के आसमान में बुधवार दोपहर छाए बादल ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश (Snowfall And Rain) का इशारा कर रहे हैं। कांगड़ा में भी धूप-छांव के बीच ठंड का अहसास होता रहा। मौसम विभाग ने गुरुवार को आंधी-बारिश का अलर्ट (Alert) जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ आगामी 2 दिसंबर तक सक्रिय रहेगा। हिमाचल प्रदेश में नवंबर के महीने में 47 प्रतिशत कम बारिश हुई है। शिमला स्थित मौसम विभाग के अनुसार, कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति (Lahaul Spiti) जिला के काजा और ताबो में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। इस क्षेत्र में हर ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, शिमला (Shimla) में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 10.2, कांगड़ा में 10.1, मनाली में 4.4, पांवटा साहिब में 14.0, डलहौजी में 8.4, कुफरी में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।