-
Advertisement
Himachal Snowfall: सूखा झेल रहे हिमाचल पर आज से कुदरत मेहरबान, ऑरेंज अलर्ट
संजू/शिमला। दिसंबर और जनवरी में न के बराबर बारिश और बर्फबारी के कारण सूखा (Drought) झेल रहे हिमाचल प्रदेश पर मंगलवार रात से कुदरत मेहरबान हो रही है। मौसम विभाग शिमला (IMD Shimla) ने ताकतवार पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भीषण बर्फबारी (Snowfall) और निचले मैदानी इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। आगामी 4 फरवरी तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि मंगलवार आधी रात से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश कर रहा है। इसके चलते मैदानी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। उन्होंने कहा कि जनवरी माह में 99 प्रतिशत कम बारिश (99% Less Rain) हुई है। उन्होंने कहा कि चंबा, कुल्लू, लाहुल स्पीति सहित शिमला और सिरमौर के ऊंचाई बाल क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है।
2 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ
31 जनवरी से चंबा,लाहौल स्पीति कुल्लू,किन्नौर सहित शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है। दो फरवरी से मौसम फिर बदलेगा (Weather Will Change Again), जिसके चलते 3 व 4 फरवरी को ऊंचाई वाले व मध्यवर्ती क्षेत्रों में बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बारिश (Rain) की सम्भावना है। मौसम विभाग ने राजधानी शिमला में भी बर्फबारी की उम्मीद जताई है। संदीप शर्मा ने कहा कि पिछले 24 घण्टों में सबसे कम तापमान सबसे कम तापमान लाहुल स्पीति में – 4.9 दर्ज किया गया है। कल्पा और संधू में भी न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) शून्य से कम बने हुए है। शिमला में 4.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।