- Advertisement -
कुल्लू। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां बाहंग के पास व्यास में विसर्जित की गईं। परिवार के सभी लोगों ने पहले अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और बाद में नातिन निहारिका ने अस्थियां व्यास में विसर्जित कीं। इस दौरान बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य व दामाद रंजन भट्टाचार्य के अलावा सीएम जय राम ठाकुर, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर व सांसद मंडी राम स्वरूप शर्मा के साथ प्रशासनिक अधिकारी व प्रीणी गांव के ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर प्रीणी पहुंचकर अटल जी की अस्थियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। उन्होंने अटल जी के साथ बिताए पलों को याद किया। बुधवार को अटल जी की बेटी नमिता व अन्य परिजन प्रीणी पहुंचे थे। प्रीणी गांव के लोगों ने भी अटल जी की अस्थियों को श्रद्धांजलि अर्पित कीं। नमिता ने कहा कि अटल जी बीमारी के दौरान मनाली आना चाहते थे लेकिन आ नहीं सके।
- Advertisement -