Home » देश-दुनिया » आजाद @ Impeachment Notice: न्यायपालिका के लिए CJI को हटाना होगा
आजाद @ Impeachment Notice: न्यायपालिका के लिए CJI को हटाना होगा
Update: Sunday, April 22, 2018 @ 11:47 AM
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में सात विपक्षी दलों ने Vice President Venkaiah Naidu को महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस सौंपा है। महाभियोग प्रस्ताव का समर्थन कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, एनसीपी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और मुस्लिम लीग कर रही है। इस प्रस्ताव पर 71 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं और इनमें से 7 रिटायर हो चुके हैं। राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमने कदाचार के पांच आधार पर महाभियोग प्रस्ताव रखा है।

न्यायपालिका की स्वतंत्रता खतरे में है। न्यायपालिका के लिए सीजेआई को हटाना होगा, महाभियोग के अलावा हमारे पास कोई और रास्ता नहीं है। उधर,
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश ने पद की मर्यादा का उल्लंघन किया है, ये चिंता की बात है, हमने संविधान की शपथ ली है और हमें इसकी रक्षा करनी है। जाहिर है कि कुछ माह पहले सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जस्टिस जस्टिस जे चेलमेशवर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसफ ने मीडिया के सामने आकर CJI दीपक मिश्रा की प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। इसके बाद कांग्रेस, वामदलों ने महाभियोग की तैयारी शुरू की थी। फिर समर्थन नहीं मिलने की वजह से पैर पीछे खींच लिये थे।