- Advertisement -
लोकिन्दर बेक्टा/ शिमला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक आज होने जा रही है। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की समीक्षा की जाएगी और जिलों और ब्लॉकों से फीडबैक लिया जाएगा। इस बैठक में एक प्रस्ताव विशेष रूप से लाया जाएगा और वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने से संबंधित होगा। बैठक में इस प्रस्ताव को पास कर आगामी कार्रवाई को पार्टी हाईकमान को भेजा जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सभी राज्य पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला व ब्लॉक अध्यक्ष हिस्सा लेंगे। यही नहीं, इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा चुनाव में उतरे सभी 68 उम्मीदवार भी विशेष रूप से बुलाए गए हैं। इन उम्मीदवारों से चुनाव का फीडबैक लिया जाएगा और किस हलके में किसका क्या आकलन है, उसकी समीक्षा की जाएगी। इसके साथ-साथ जिला व ब्लॉक अध्यक्ष भी अपने स्तर पर भी हलके की रिपोर्ट बैठक में देंगे।
बैठक में भितरघातियों को लेकर भी चर्चा होगी। क्योंकि कई हलकों में भितरघात की शिकायतें पार्टी को मिली हैं और कुछ हलकों में तो उम्मीदवारों की शिकायत पर कई कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। बताते हैं कि पार्टी ने 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को छह वर्ष के लिए निष्कासित भी कर दिया है और कुछ को निकालने की तैयारी है। कल होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा संभव है, क्योंकि उम्मीदवारों के दिल में भी इसे लेकर गुब्बार भरा है और बैठक में वह गुब्बार बाहर निकलेगा। बैठक में उस मामले पर भी विचार-विमर्श हो सकता है जो चुनाव के दौरान हुई नियुक्तियों को बाद में यह कहकर रद कर दी कि उसकी हाईकमान से इजाजत नहीं मिली थी। कुल मिलाकार इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
- Advertisement -