- Advertisement -
नई दिल्ली। चीन (China) के तीन दिनों तक चलने वाले दूसरे बेल्ट एंड रोड फोरम में पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने भारत (India) के साथ अपने रिश्तों (Relations) के मसले पर एक बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) समाप्त हो जाने के बाद भारत के साथ संबंध सामान्य हो जाने की उम्मीद जताई। इमरान ने कहा कि भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए एकमात्र समस्या है। चाइना इंटरनेशनल कल्चरल कम्युनिकेशन सेंटर को संबोधित करते हुए इमरान खान ने यह बात रखी।
शुक्रवार को दिए गए अपने इस संबोधन के दौरान इमरान ने कहा कि क्षेत्र में जब तक शांति और स्थिरता नहीं होगी, पाकिस्तान के लिए आर्थिक समृद्धि मुश्किल है और पाकिस्तान सरकार अभी इसी पर काम कर रही है। बता दें कि इमरान खान दूसरे बेल्ट एंड रोड फोरम (बीआरएफ) में हिस्सा लेने के लिए चीन में हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में जो भी होता है उसका पाकिस्तान के बॉर्डर एरिया में प्रभाव पड़ता है। इसलिए हम इलाके में शांति की कोशिशें कर रहे हैं। हमारे ईरान के साथ अच्छे संबंध हैं और हम उन्हें लगातार मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। इस वक्त हमारी समस्या भारत से संबंधों को लेकर है।
- Advertisement -