- Advertisement -
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने अपने देश की सेना (Army) को खुली छूट दे दी है। इसके साथ ही इमरान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर भारतीय सेना (Indian Army) की ओर से कोई कार्रवाई होती है तो पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) को उसका जवाब देने की छूट है। वहीं पाक पीएम ने यह संदेश दिया है कि पुलवामा (Pulwama) में भारतीय सुरक्षा बलों पर हुए हमले की साजिश जम्मू-कश्मीर में ही बनी थी। पुलवामा हमले के बाद भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सेना को आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने की छूट दी थी जिसके जवाब में पाकिस्तान सरकार ने यह कदम उठाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने पीएम इमरान खान से मुलाकात की थी। बताया गया कि दोनों की यह मुलाकात राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की अहम बैठक से पहले हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच चली मुलाकात में देश और इससे सटे इलाकों की सुरक्षा के बारे में प्रमुखता से बात हुई। बैठक के बाद एनएससी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान ने की। इस उच्च स्तरीय बैठक में जनरल बाजवा, सर्विसेज चीफ, खुफिया एजेंसियों के प्रमुख और सुरक्षा अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर, रक्षा मंत्री परवेज खटक, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, गृह राज्य मंत्री शहरयार अफरीदी और अन्य नेता मौजूद रहे।
- Advertisement -