- Advertisement -
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम इमरान खान (Imran Khan) मलेशिया (Malaysia) की दो दिन की यात्रा पर गए हुए हैं। वह मलेशियाई पीएम महातिर मुहम्मद (Mahatir Muhammad) के आमंत्रण पर वहां पहुंचे हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान इमरान खान भारत-मलेशिया (India-Malaysia) के संबंधों में आई तल्खी का फायदा उठाने के मूड में नजर आ रहे हैं। दरअसल इमरान खान ने मलेशिया से ज्यादा पाम ऑयल (Palm Oil) खरीदने का वादा किया।
इमरान खान ने मलेशियाई पीएम महातिर मुहम्मद के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान मलेशिया से ज्यादा खाद्य तेल खरीदने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये बिल्कुल सही होगा क्योंकि हमने देखा है कि भारत मलेशिया को कश्मीरियों के साथ खड़े होने के लिए खाद्य तेल के आयात बंद करने की धमकी दे रहा है। पाकिस्तान इस नुकसान की भरपाई की पूरी कोशिश करेगा।
गौरतलब है कि भारत मलेशिया के खाद्य तेल का सबसे बड़ा खरीदार देश है लेकिन मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और नागरिकता कानून को लेकर तीखी आलोचना करते रहे हैं। हालांकि, भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर खाद्य तेल के आयात पर प्रतिबंध नहीं लगाया है हालांकि, व्यापारियों को अनाधिकारिक तौर पर निर्देश दिया है कि वे मलेशिया से खाद्य तेल का आयात ना करें।
इतना सब होने के बाद से मलेशिया ने कई बार भारत से वार्ता करने के भी प्रयास किया है। हालांकि उसे इसका कोई प्रतिफल नहीं मिला। अब मलेशिया को ऐसी स्थिति में देख पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने उनसे यह वादा कर उनके जख्म पर मरहम लगाने का किया है। इमरान खान का यह बयान अजीबो-गरीब इसलिए लग रहा है क्योंकि जो देश खुद दूसरे देशों के रहमो-करम और कर्ज से चल रहा हो और मलेशिया जैसे देश की किस प्रकार से मदद कर पाएगा।
- Advertisement -