- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। नियंत्रण रेखा के पार जैश के कैम्प पर की गई भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश के सशस्त्र बलों तथा नागरिकों से ‘हर तरह के हालात के लिए तैयार रहने’ के लिए कहा है।
वहीं इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने कल एक विशेष बैठक बुलाई है। मंगलवार दोपहर नियंत्रण रेखा के पार जैश के कैम्प पर की गई भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में बैठक की। बता दें कि भारत ने इस एयर स्ट्राइक (Air strikes) के बाद अमेरिका, युनाइटेड किंगडन और चीन (America, United Kingdom and China) के राजदूतों (ambassadors ) को इस कार्रवाई की जानकारी दे दी है। जिस पर डिप्लोमौटिक कॉर्प्स के डीन हान्स कैस्टेलानोस ने कहा, ‘भारत सरकार द्वारा दूतावास प्रमुखों को त्वरित सूचना देने से संतुष्ट हैं… सूचना दी गई है कि उनके हमले से किसी नागरिक या पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचा है, और यह विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया सीधा हमला था।’
- Advertisement -