- Advertisement -
नई दिल्ली। रूस के न्योनोस्का (Nyonowska of Russia) में 5 परवाणु वैज्ञानिक की रॅाकेट परीक्षण (Rocket test) के चलते अचानक धमाका (Blast) होने से मौत हो गई है जबकि 9 लोग घायल हैं। इस हादसे के उपरांत न्योनोस्को से 47 किलोमीटर दूर सेवेरोद्विंस्क शहर (Severodvinsk city) में रेडिएशन फैल गया है। रूस की मेडिकल टीम ने सभी घायलों को टेस्ट साइट से बाहर निकाल लिया है।
स्थानीय अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद सेवेरोद्विंस्क शहर में रेडिएशन स्तर सामान्य से 20 गुना आगे पहुंच गया है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि 40 मिनट के बाद ही हालात पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि वैज्ञानिक रॅाकेट के लिक्किड प्रोपेलेंट इंजन (Liquid Propellant Engine) का परीक्षण कर रहे थे और जिस समय धमाका हुआ उस वक्त वैज्ञानिक आइसोटोप के जरिए प्रपिल्शन सिस्टम को चलाने की कोशिश कर रहे थे। इस धमाके से टेस्ट साईट को काफी नुकसान हुआ है।
- Advertisement -