- Advertisement -
टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले साल दुनिया में सबसे ज्यादा अमीर शख्सियत बनने पर काफी सुर्खियां बटोरी थी। मस्क सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और आज भी उनके सफलता के किस्से हर कोई पढ़ना और जानना चाहता है। भारत में भी वह अपनी कंपनी को व्यापक स्तर में लाने का प्लान कर रहे हैं। पिछले दिनों इंटरनेट पर वायरल हुए उनके इंटरव्यू को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। एलन मस्क से जुड़ा एक फनी वीडियो इन दिनों काफी वायरल (Viral) हो रहा है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें –
वीडियो में एक टीचर एलन मस्क को इंग्लिश में प्रनाउंस करते हुए मस्क मेलन पढ़ देती है और उसे हिंदी में ‘खरबूजा’ बता देती है। वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन इसमें भारतीय महिला ने जिस देसी अंदाज में एलन मस्क को मस्क मेलन पढ़ा वह देखने में काफी फनी है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें –
वीडियो (Video) में आप देख सकते हैं कि पहले तो टीचर की तौर पर एलन मस्क की स्पेलिंग पढ़ रही होती हैं और फिर आखिर में उसे मस्क मेलन बोल देती हैं। इतना ही नहीं, आखिर में इसका हिंदी में मतलब ‘खरबूजा’ भी बताती है। वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि मजाकिया तौर पर इसे बनाया गया है। इंस्टाग्राम पर मिसेज राजेश्वरी के नाम से अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया गया है। इनके इंस्टाग्राम पर ऐसे कई और वीडियो हैं जिनको लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और रिएक्शन भी दे रहे हैं।
- Advertisement -