- Advertisement -
गुवाहाटी। आजकल आपने बहुत सी वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होती देखी होंगी। इनमें सबसे ज्यादा शादी-विवाह और पति-पत्नी की होती हैं। पति-पत्नी (Husband-Wife) में जहां तकरार तो शादी-विवाह में दूल्हे का ड्रामा और दुल्हन का शादी से इनकार के कई वीडियो (Video) आप देख चुके हैं। असम में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें लड़की ने अपने ही मंगेतर (fiance) को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की नवंबर में शादी होने वाली थी।
मंगतेर पर आरोप है कि उसने ओएनजीसी (ONGC) के जनसंपर्क अधिकारी होने का झूठा दावा किया था और कई लोगों को ओएनजीसी में नौकरी (Job) दिलाने के बहाने लाखों का चूना लगाया था। जानकारी असम पुलिस (Assam Police) के एक अधिकारी ने गुरुवार को नौगांव जिले में धोखाधड़ी के आरोप में अपने ही मंगेतर को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। पुलिस ने कहा कि जुनमोनी राभाए (जो नागांव में उपनिरीक्षक के रूप में कार्यरत है) को राणा पोगाग द्वारा किए गए कथित अपराधों के बारे में पता चल गया और उन्होंने खुद एक प्राथमिकी दर्ज (FIR) की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने कथित तौर पर तेल और प्राकृतिक गैस निगम के जनसंपर्क अधिकारी (Public Relations Officer) होने का झूठा दावा किया था और ओएनजीसी में नौकरी देने का वादा कर कई लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पोगाग के घर से ओएनजीसी की 11 फर्जी मुहरें और फर्जी पहचान पत्र समेत कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं।
राभा ने मीडिया (Media) से बात करते हुए कहा कि उन्होंने और पोगाग ने पिछले साल अक्तूबर में औपचारिक रूप से सगाई (Engagement) कर ली थी और इस साल नवंबर में शादी समारोह आयोजित करने की योजना बनाई थी। राभा जनवरी में बिहपुरिया के विधायक अमिय कुमार भुयान के साथ उनकी टेलीफोन पर हुई बातचीत सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद सुर्खियों में आई थी।
….आईएएनएस
- Advertisement -