-
Advertisement
चुनाव बेला में सीएम सुक्खू का संदेश, पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नाके लगाए, सतर्क रहें
CM Sukhu Message To Party Workers : धर्मशाला। चुनावी बेला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने पार्टी वर्कर के नाम एक संदेश जारी (Message To Party Workers) करते हुए कहा है कि जागते रहो प्यारे साथियो, आप भलीभांति जानते हैं कि यह आम चुनाव नहीं है। धनबल की लड़ाई जनबल से है। असत्य की लड़ाई सत्य से है। बेईमानों की लड़ाई ईमानदारी से है। झूठ की लड़ाई सच से है। यह परम सत्य है कि जीतता अंत में सच ही है। बावजूद इसके आपने सतर्क रहना है।
रात में नौ बजे के बाद बूथ कमेटियों से जुड़े
सीएम सुक्खू ने आगे कहा है कि हमारे पास पैसा नहीं हैए जनता की ताकत है, इसलिए अब दिन में डोर टू डोर वर्किंग करें और रात में नौ बजे के बाद बूथ कमेटियों (Booth Committees) से जुड़े पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नाके लगाएं। बीजेपी अब धनबल का इस्तेमाल तेज करेगी, जिसे हर हाल में रोकना है। आपसे विनम्र निवेदन है कि 1 जून तक दिन-रात एक कर दें।
विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी
सीएम ने कहा है कि प्रदेश में साढ़े तीन साल तक अभी (Congress Government) कांग्रेस की सरकार है, विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। आप लोग मेरी ताकत हैं, धनबल को हराकर जनबल जिताना है। इससे प्रदेश व देश में यह संदेश जाएगा कि देवभूमि में छल कपट की राजनीति नहीं चलने वाली है।
-मनोज ठाकुर
यह भी पढ़ेंः भुट्टो ने पैसे के लालच में बेची विधायकी, हर बार पीएमजीएसवाई के टेंडर मांगते थे
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel
Tags