- Advertisement -
नई दिल्ली। हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष सतपाल सत्ती (Himachal BJP President Satpal Satti) को अगले कुछ और दिनों की मोहलत मिल गई है। सत्ती के लिए सुखद बात ये है कि बीजेपी केंद्रीय नेतत्व की प्राथमिकता इस वक्त हिमाचल नहीं बल्कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव (Delhi Assembly Election)है। सत्ती को ऐसा लग रहा था कि अब वह बिना पद के होने वाले हैं, लेकिन पार्टी ने संकेत दिए हैं कि हिमाचल को नया अध्यक्ष अब दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद ही मिलेगा। इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद सत्ती की रवानगी डाल दी जाएगी,लेकिन पार्टी दूसरे मसलों में उलझी रही और सत्ती का कार्यकाल बढता रहा।
सत्ती आज भी दिल्ली में थे,कहने को संगठनात्मक कार्यों के लिए दिल्ली आए हैं,लेकिन गोटियां तो बराबर आगे के लिए भी बिठानी पड़ती हैं,सत्ती भी उसी काम में लगे रहे। इस बीच उन्होंने आज केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister of State for Finance Anurag Thakur) से मुलाकात कर राजनीतिक चर्चा की। सत्ती निश्चिंत होकर हिमाचल लौट रहे हैं कि अभी कुछ और दिन पार्टी के हिमाचल के अध्यक्ष बने रहेंगे।
- Advertisement -