- Advertisement -
ऊना। जिला में कोरोना संक्रमण( Corona infection) से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे की ही बात की जाए, तो जिला ऊना में कोरोना ( Corona)के चलते दो मौतें( Death) हो चुकी है। जिला में अब तक 28 लोग कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ चुके है। बढ़ रहे संक्रण के कारण लोगों की लापरवाही है। देखने में आया है कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर भी लोग कोविड टेस्ट नहीं करवा रहे है और जब दिक्कत बढ़ जाती है तो अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिसके कारण मौतें हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ऊना ने भी माना कि पहले के मुकाबले मौत का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए वो लोग जिम्मेदार है, जो समय पर अपना कोविड टेस्ट नहीं करवा रहे हैं।
- Advertisement -