-
Advertisement

भारत व श्रीलंका के बीच पहले T-20 मुकाबले में बारिश डाल सकती है खलल
Last Updated on January 5, 2020 by
गुवाहटी। विराट की सेना श्रीलंका के साथ हो रहे पहले T-20 मुकाबले के लिए तैयार हैं। ऐसे में जाहिर है दोनों टीमें नए साल की शुरुआत जीत से करना चाहेगी। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज का यह पहला टी-20 मैच आज शाम गुवाहाटी में खेला जाएगा। मौसम के मिजाज के अनुसार यहां पर शाम को मौसम ठंडा रहेगा और बादल भी छाए रहेंगे। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा और इस दौरान तापमान बहुत कम होगा। यहां कारण है कि यहां पर बारिश होने के क़यास लगाए जा रहे हैं । यह साल का पहला मैच हैं इसलिए फैंस बिलकुल नहीं चाहेंगे कि बारिश मैच में खलल डालें।
पहले T-20 मैच में भारतीय फ़ास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) और ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan)की टीम में लंबे समय बाद वापसी हो रही हैं । अब देखना काफी रोमांचक होगा की बुमराह की बूम-बूम बोलिंग क्या कमाल करनी है वहीं दूसरी ओर सिलेक्टर्स ने नवदीप सैनी पर भी भरोसा जताया हैं। पाकिस्तान VS श्रीलंका के बीच हुई T-20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तानी टीम को 3-0 से जीत दर्ज की थी। अगर आज के पहले T20 मैच की बात करें तो भारत का पलड़ा भरी दिख रहा हैं लेकिन क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल हैं और इसमें कुछ भी हो सकता हैं । इस स्टेडियम में भारत ने अपना एकमात्र टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 अक्टूबर 2017 को खेला था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था ।
दोनों टीम इस प्रकार है-
भारतः शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर (WK), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर
श्रीलंका: दनुष्का गुणातिलाका, अविष्का फर्नांडो, ओशाडा फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, कुसल परेरा (WK), एंजिलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, इसरु उडाना, वानीडु हसरंगा, लसिथ मलिंगा (C), लाहिरु कुमारा, धनंजय डि सिल्वा, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, कसुन रजिथा, लक्षन संदाकन