- Advertisement -
हमीरपुर के मुख्य डाकघर के प्रांगण में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ मण्डलीय शाखा ने केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया व केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। क्या कारण था इस विरोध प्रदर्शन का चलिए हम आपको बताते हैं साथ ही बताते हैं कि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के कर्मचारियों ने क्या मांगे उठाई हैं। कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार से डाक विभाग में रिक्त पडे पदों को भरने, सभी डाकघरों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए 5 दिन का कार्य सप्ताह करने, नई पेंशन योजना को बन्द किया जाए, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने व सभी कर्मचारियों को 50 प्रतिशत देने के साथ साथ कैजुअल व पार्ट टाइम मजदूरों व कर्मियों को सातवें वित्त आयोग की तरजीह पर वेतन वृद्धि दी करने मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है। इस दौरान बालक राम, सतीश कुमार, स्वतन्त्र कुमार, पवन कुमार, मुकेश कुमार भी मौजूद रहे।
- Advertisement -