- Advertisement -
नादौन। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला (Hamirpur district of Himachal Pradesh) में झुग्गियों में रहने वाले प्रवासियों के ही बच्चों ने झुग्गियों में चोरी करके करीब डेढ़ लाख (Lakh) रुपए चुरा लिए। इस बात का पता चलते ही झुग्गियों (Slums) में रहने वाली एक महिला बेहोश हो गई। जब बच्चों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने ना केवल इस बात को कबलू किया, बल्कि वह जगह भी बता दी जहां उन्होंने पैसे छिपाए थे। वहां से सारे पैसे रिकवर कर लिए गए हैं। इस बात की जानकारी पुलिस (Police) को नहीं दी गई है, थाना प्रभारी प्रवीण राणा (Police Station incharge Praveen Rana) के मुताबिक उनके पास ऐसी कोई सूचना अभी तक नहीं आई है, और यदि शिकायत आती है तो कार्रवाई करेंगे।
बताया जा रहा है कि नादौन (Naduan) के वार्ड एक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निकट बनी झुग्गियों में प्रवासियों के ही कुछ बच्चों ने करीब डेढ़ लाख रुपए चुरा कर गड्ढे करके यह पैसे वहां दबा दिए थे। ये सब उस वक्त हुआ जब झुग्गी में से प्रवासी (Migrant) लोग सुबह दिहाड़ी लगाने निकल गए तो कुछ बच्चों ने मौका देखकर यह कारनामा कर डाला। परंतु किसी बच्चे ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दे दी। इसके बाद वापस आए कुछ लोगों ने इन बच्चों को पकड़ कर जब सख्ती से पूछताछ की तो बच्चों ने सारी बात कबूल कर ली। इसी दौरान एक परिवार जिसके भी पैसे चोरी हुए थे उसकी एक महिला इस बात का पता चलते बेहोश हो गई। हालांकि, अब वह ठीक बताई जा रही है। खैर इस बात की चर्चा पूरे नगर में है।
- Advertisement -