- Advertisement -
नई दिल्ली। जनवरी में भारतीय बाज़ारों में शानदार गाड़ियां उतरने वाली हैं। नए साल के आते ही हैचबैक से लेकर एसयूवी तक कई कारें लॉन्च होंगी। अगर आप भी कोई नई कार लेने का सोच रहे हैं तो इनमें से कोई भी कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। चलिए जानते हैं इन कारों की खासियत
यह भी पढ़ें :- जल्द ही लॉन्च होगी Tata Harrier SUV, महिंद्रा और हुंडई की एसयूवी से होगी टक्कर
Maruti WagonR- इस कार को मारुति 23 जनवरी को लॉन्च करेगी। मार्किट में आने के बाद यह कार नई ह्यूंदै सैंट्रो और टाटा टियागो से होगी। कंपनी इस कार को 4-5 लाख रुपए में लॉन्च होगी।
Tata Harrier- टाटा की इस धांसू एसयूवी को कपंनी 23 जनवरी 2019 में लॉन्च करेगी। मार्केट में आने के बाद इसकी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा और जीप कंपस से मानी जा रही है।
Nissan Kicks- निसान अपनी इस दमदार एसयूवी को जनवरी में लॉन्च करेगी। इंटरनेशनल मार्केट में मिलने वाली निसान किक्स की टक्कर भारत में किक्स से होगी। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो ह्यूंदै क्रेटा और मारुति विटारा ब्रेजा जैसी कारों को टक्कर देगी। यह गाड़ी डीजल और पेट्रोल, दोनों वेरियंट्स में उपलब्ध होगी।
Toyota Camry- कंपनी इसे 18 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। नई कैमरी ज्यादा जगह और बेहद स्टाइलिश लुक में बाजार में उतारी जाएगी। कपंनी इस कार को 30 से 38 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च करेगी।
- Advertisement -