- Advertisement -
मंगलुरू। यहां एक शादी समारोह में एक ऐसा वाक्या पेश आया कि मेहमानों से भरे शादी समारोह में अचानक दूल्हा नाराज होकर मंडप से उठा हो शादी समारोह छोड़ कर चला गया। दरअसल वह दुल्हन पक्ष के व्यवहार से परेशान था, क्योंकि विवाह मंडप पर पंडित के बताए रीति-रिवाजों (Customs) पर दुल्हन (Bride) पक्ष ध्यान नहीं दे रहा था और लगातार उपेक्षा कर रहा था।
हालांकि शुरू में तो दूल्हा (Groom) यह सब सहता रहा, मगर जब मंडप में मंत्ररोच्चारण के बीच दुल्हन पक्ष ने पंडित के बताए रीति-रिवाजों को पूरी तरह उपेक्षित करना शुरू किया तो वह इतना नाराज हुआ कि मंडप छोड़ कर चला गया। फिर क्या था शादी (Marriage) समारोह में अफरातफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि दूल्हा और दुल्हन पक्ष अलग-अलग जातियों से संबंधित थे और एक-दूसरे के रीति रिवाजों को नहीं जानते थे। यह रिश्ता भी कुछ फिल्मी अंदाज में मैरेज ब्रोकर के जरिये कराया गया था। दूल्हा नीवन दक्षिण कन्नड़ में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था और यहां शादी के लिए लड़की की तलाश में उसकी पहचान एक मैरेज ब्रोकर से हुई।
नवीन ने मैरेज ब्रोकर को उसके लिए दुल्हन की तलाश करने को कहा तो ब्रोकर ने नवीन को ललिता नाम की एक लड़की से मिलवाया, जो अलग जाति के परिवार से संबंधित थी। इसके बावजूद दोनों परिवार शादी को तैयार हो गए और शादी की तारीख तय हो गई। शादी के लिए मंदिर में हॉल बुक हुआ और अचानक यह घटना घट गई। उधर, जब दूल्हा मंडप से भाग खड़ा हुआ तो बात पुलिस तक पहुंची। पुलिस के समक्ष दोनों पक्षों ने शादी में अपने-अपने रीति रिवाजों की उपेक्षा का आरोप लगाया तो पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर समझौता करवाया और शादी की रस्में पूरी करवाई गईं।
- Advertisement -