- Advertisement -
नई दिल्ली। मौजपुर (दिल्ली) में रविवार को सीएए के समर्थन व विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पत्थरबाज़ी हो गई, जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस पत्थरबाज़ी में कई वाहनों को नुकसान पहुंचा और कुछ लोगों को चोट पहुंचने की खबर है। इससे पहले डीएमआरसी ने मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के दरवाज़े बंद कर दिए थे।
बताया जा रहा है कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के खौफनाक होने पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और उनके समर्थक सड़क पर उतर आए। उन्होंने जाफराबाद और चांद बाग में सड़कें खुलवाने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए। इस दौरान एक गली से कुछ लोग आकर कपिल मिश्रा और उनके समर्थकों पर पथराव करने लगे। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने हाला,त संभालने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इस घटना के बाद मौजपुर-बाबरपुर और जाफराबाद मेट्रो स्टेशन को भी बंद किया गया है। जबकि, आस-पास के इलाके में सीआरपीएफ की टीम को तैनात किया गया है।
- Advertisement -