- Advertisement -
हरिद्वार। मायपुर क्षेत्र में एक सातवीं में पढ़ने वाले छात्र (Student) ने दो लड़कों की मारपीट से सहम कर गंगनहर (Gangnahar) में छलांग लगा दी। इस घटना की जानकारी पुलिस (Police) को दी गई लेकिन अभी तक छात्र का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। छात्र सरस्वती शिक्षा सदन जूनियर हाई स्कूल में पढ़ता था। शुरूआती जांच में पुलिस ने पता लगाया है कि छात्र को कुछ दिन पहले दो लड़कों ने बुरी तरह से पीटा था। इसी के चलते छात्र ने ये खौफनाक कदम उठाया है।
बता दें छात्र ने शुक्रवार दोपहर ऋषिकुल पुल (Rishikul Bridge) से गंगनहर कूद कर जान देने की कोशिश की। छात्र को ऐसा करते देख वहां के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कूदने वाले छात्र का नाम अनुराग पुत्र हैप्पी जायसवाल है। इधर, छात्र के कूदने की सूचना मिलते ही परिजन और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। जल पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को छुट्टी होने के बाद छात्र को स्कूल के बाहर ही दो किशोरों ने बेरहमी से पीटा था। कालोनीवासियों का यह भी कहना है कि गुरूवार को भी उसे डंडों से बुरी तरह पीटा गया था। आशंका जताई जा रही है कि छात्रों से परेशान होकर उसने गंगनहर में छलांग लगाई।
- Advertisement -