- Advertisement -
पांवटा साहिब। पुरूवाला मुमताज मर्डर मामले में मुख्य आरोपी शारिक के साथी साहिल को आज पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, मुख्य आरोपी का चाचा पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं, अब पुलिस मुख्य आरोपी शारिक के ठीक होने का इंतजार कर रही है। ठीक होने पर पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफत में लेगी। इसके बाद ही सारे खेल का पर्दाफाश हो पाएगा। बता दें कि मुख्य आरोपी शारिक अभी भी अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल उसकी हालत स्थित बताई जा रही है।
बताते चलें की मुमताज के परिजनों ने 11 नवंबर को सारिक पर मुमताज को अगवा करने का आरोप लगाया था। लेकिन, एक दिन पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए शारिक ने 13 नवंबर को अपने आप को पांच बार चाकू से गोद का आत्महत्या करने का प्रयास किया। ग्रामीणों के भारी दबाव में पुलिस ने जांच की तो 25 नवंबर को मुमताज का बूरी तरह सड़-गल चुका शव पुरूवाला से लगभग 25 किलोमीटर दूर सतौन के पास चिलोंण जंगल में एक गहरी खाई से बरामद किया था।
इस घटना के बाद पुरूवाला और आसपास की पंचायतों के लोग आगबबूला हो हो उठे थे और मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए आंदोलन की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले मुख्य आरोपी के चाचा व बाद में एक साथी साहिल को गिरफ्तार किया था।
- Advertisement -