प्लेन में पैसेंजर ने दूसरे को ज्यादा जगह देने के बदले लिए 150 डॉलर
Update: Tuesday, March 5, 2019 @ 11:17 AM
लंदन। किस्सा
फ्लाइट का है, मगर है बड़ा अजीब, एक पैसेंजर (Passenger) ने दूसरे को ज्यादा जगह देने के बदले 150
डॉलर (Dollar) यानी 10 हजार 650 रुपए लिए। जिस पैसेंजर ने पैसे दिए उसने ये नहीं बताया कि वह कहां जा रहा था, लेने वाले का नाम भी नहीं बताया गया है। पैसेंजर ने
ऑनलाइन डिस्कशन फोरम रेडिट (Online discussion forum reddit) पर बताया कि मेरी फ्लाइट पांच घंटे समय अवधि की थी, मैंने किनारे वाली सीट का चयन इसलिए किया था ताकि मुझे सुविधा रहे।
मेरे साथ वाली
सीट पर एक मोटा व्यक्ति बैठा था। मैंने उससे थोड़ी जगह देने को कहा, पर उसने मेरी कोई मदद नहीं की, इसके बाद मैंने एयर होस्टेस (Air Hostess) से बात की। फ्लाइट (Flight) फुल होने के कारण अन्य सीट का इंतजाम भी नहीं हो सका। उसने बताया कि पुनः जब मैंने मोटे व्यक्ति से बात की तो उसने कहा कि अगर तुम मुझे 150
डॉलर दो तो मैं तुम्हें ज्यादा जगह दे सकता हूं। इसके बाद उसे कैश में इसकी अदायगी की गई। इस बात के चर्चे
सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं।