- Advertisement -
नई दिल्ली। किसानों को दिल्ली (Delhi) में प्रवेश से रोकने के लिए पुलिस ने टीकरी बॉर्डर (Teakery Border) पर सड़क को खोदकर गड्ढों (Pits) के अंदर कीलें और सरिया लगवा दिया है। दिल्ली पुलिस ने ये कदम इसलिए उठाया है ताकि किसान 26 जनवरी की तरह दोबारा दिल्ली में प्रवेश ना कर सके। इससे पहले पुलिस (Police) ने यहां आरसीसी की दीवार बनवाई थी। बैरीकेडिंग के पार बड़ी संख्या में रोड रोलर भी खड़े किए हैं। पुलिस ने टीकरी कलां गांव तक जगह-जगह बैरिकेडिंग (Barricading) की हुई है। यहीं पर चार फीट मोटी कंकरीट की दीवार भी बनाई जा चुकी है। इस दीवार और एमसीडी टोल (MCD Toll) के बीच ही पुलिस ने सड़क खोदकर उसमें सीमेंट के अंदर कीलें और सरिया लगवा दिया है।
GOI,
Build bridges, not walls! pic.twitter.com/C7gXKsUJAi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 2, 2021
इस बॉर्डर (Border) पर सुरक्षा बलों की 15 कंपनियां तैनात हैं, ताकि दिल्ली की तरफ जाने से किसानों (Farmers) को रोका जा सके। उधर, पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हुए हैं। वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा ने छह फरवरी को 12 बजे से तीन बजे तक देशभर में चक्का जाम करने की घोषणा की है। इस दौरान सभी नेशनल और स्टेट हाईवे बंद रहेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा (Kisan Morcha) ने नेताओं व मोर्चा के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
- Advertisement -