- Advertisement -
पांवटा साहिब। आने वाले विधानसभा चुनावों में पांवटा साहिब में बीजेपी की राह आसान नहीं दिख रही है। यहां पर बीजेपी टिकट के लिए घमासान होने की पूरी संभावना है। इसका अंदाजा आज पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के पांवटा दौरे से लगाया जा सकता है। यहां पर बीजेपी के अब तक के टिकट के दावेदार चौधरी सुखराम के अलावा एक और गुट खुलकर सामने आ गया है। यह गुट मदन शर्मा के रूप में उभर कर सामने आया है। आज मदन शर्मा ने अपने समर्थकों सहित अपनी ताकत का एहसास भी करवा दिया है।
उन्होंने बाता पुल के नजदीकअपनी शक्ति दिखाई व भारी भीड़ जुटाकर आने वाले विधानसभा चुनावों में टिकट की दावेदारी ठोक दी। इसे अपनी टिकट पक्की मान रहे चौधरी सुखराम को झटका लगा है। वहीं कांग्रेस के लोग इससे खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि पहले बीजेपी के लोग कांग्रेस की फूट को लेकर टिप्पणी करते रहते थे। आज मदन शर्मा के समर्थन में जो लोग पहले पीछे से दिख रहे थे, अब खुलकर सामने आ गए हैं। इनमें बीजेपी महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अलपसंख्यक मोर्चा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कृष्णा देवी, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, बीजेपी के सभी पार्षद व सुधीर गुप्ता, राजेश गुप्ता, रामलाल, अर्जुन नागरा व विवेक शर्मा आदि कई बीजेपी नेता भी खुलकर मदन शर्मा के समर्थन में आ गए हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि मदन शर्मा की हाईकमान में भी अच्छी पैठ है। ऐसे में पांवटा साहिब शहर में अपनी पकड़ रखने वाले मदन शर्मा सबको चुनौती दे सकते हैं।
- Advertisement -