- Advertisement -
नाहन। पिंजौर में प्रॉपर्टी डीलर भूपेंद्र कुमार पर हमला करने वाले 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रॉपर्टी डीलर पर आज सुबह 10 बजे आरोपियों ने लाठियों व डंडों से हमला किया था। साथ ही प्रॉपर्टी डीलर की फारचूनर गाड़ी से जमकर तोड़फोड़ कर दी गई। प्रॉपर्टी डीलर अपनी कोठी नंबर-50 से जब बाहर निकला, उसी वक्त उन पर हमला किया गया।
इस वारदात को अंजाम देने के बाद 7 हमलावर परवाणु-कुम्हारहट्टी से होते हुए सिरमौर के सराहां क्षेत्र में दाखिल हुए। इसकी सूचना पिंजौर पुलिस ने सोलन व सिरमौर पुलिस को दे दी थी। इसके बाद सोलन व सिरमौर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। सराहां की सीमा में दाखिल होने के बाद नाका देखकर आरोपियों ने अपनी दोनों लग्जरी कारों को सड़क पर खड़ा करने के बाद जंगल का रास्ता पकड़ लिया। लेकिन, पुलिस ने पूरी मुस्तैदी से सातों हमलावरों को दबोचने में सफलता हासिल कर ली है। सराहां थाना प्रभारी जयराम डोगरा ने की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर पर उस वक्त हमला हुआ, जब वह अपने घर से निकल रहा था। उन्होंने कहा कि इस हमले में एक व्यक्ति को चोट भी आई है। उन्होंने कहा कि कि दो गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है।
- Advertisement -