- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कृष्णा नगर में आईजीएमसी में कार्यरत सफाई कर्मी रामलाल की तीन लोगों ने निर्ममता से पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया। पिटाई के बाद उसे रेलिंग से नीचे फैंक दिया। इसके बाद घायल को उसके बेटे ने और अन्य लोगों ने उसे इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया, लेकिन सुबह उसने दम तोड़ दिया। बेटे के बयान के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसपी शिमला मोहित चावला ने हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और हत्या के पीछे कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस को रात में सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने सफाई कर्मी की पिटाई की है, सुबह भी पुलिस आईजीएमसी गई है औऱ शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा।
- Advertisement -