-
Advertisement
लॉक डाउन की भेंट चढ़ गई शादी, हाथों में मेहंदी लगाए इंतजार करती रह गई दुल्हन
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देश भर में लॉक डाउन (Lockdown) की स्थिति है इसी बीच कई समारोह भी आगे के लिए टाल दिए हैं। लेकिन हरियाणा के सिरसा में लॉक डाउन के दौरान भी एक युवती हाथों में मेहंदी लगाए हुए अपने दूल्हे का इंतजार करती रही। दूल्हे के परिजन भी बारात लाने की तैयारी में थे लेकिन, प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली।
बताया जा रहा है कि युवती की शादी पंजाब में तय की गई थी लेकिन, गुरुवार को रामनवमी का सरकारी अवकाश होने की वजह से पंजाब प्रशासन ने बारात लेकर जाने की अनुमति नहीं दी। दुल्हन के साथ-साथ उसके परिजन भी दूल्हे के ना आने के कारण काफी परेशान दिखे। उनका कहना था कि अगर देर रात तक भी दूल्हा पहुंच जाए तो वे अपनी बेटी की विदाई कर देंगे। अन्यथा शादी के लिए कोई दूसरी तारीख देखी जाएगी।
हरियाणा में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर डालें तो यहां कोरोना से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 43 हो गया है। गुरूवार रात यह संख्या 39 थी, लेकिन चार और मामले सामने आए गए। इन 4 नए मामलों में 3 नए मामले नूंह और एक मामला गुरुग्राम में दर्ज किया गया। गुरुग्राम में 15, फरीदाबाद में 6, पानीपत में 4, सिरसा में 3, पंचकूला में 2, अंबाला में 3, पलवल में 4, नूंह में 3, हिसार सोनीपत और रोहतक में 1- 1 मामले सामने आ चुके हैं।