- Advertisement -
नई दिल्ली। चीन से फैले कोरोनवायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में जारी है। कोरोना वायरस से चीन में अब तक 2,663 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है, जबकि 77,658 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। अब ईरान (Iran) कोरोना वायरस का नया गढ़ बन गया है, जहां पर संक्रमण से 15 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इस बीच खबर सामने आई है कि स्पेन (Spain) में एक इतालवी डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद कैनरी द्वीप स्थित टेनेरिफ के एक होटल (Hotel) को लॉकडाउन (आने-जाने की पाबंदी) कर दिया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार स्पेन के H10 कोस्टा एडेजे पैलेस होटल में ठहरे इटली के एक यात्री में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद होटल को पूरी तरह से बंद कर दिया है। होटल में तकरीबन 1000 लोग हैं जिन्हें वहीं आइसोलेशन में रख दिया गया है। वहीं, स्पेन में कोरोना वायरस के कुल 3 मामले हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस सूत्रों के हवाले से इस बात का दावा किया जा रहा है कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने द्वीप के चार सितारा होटल में मेहमानों की निगरानी का आदेश दिया है। प्रशासन ने होटल में ठहरे लोगों के पास एक नोट भेजकर कहा है कि हम खेद प्रकट करते हुए आपको सूचित करते हैं कि स्वास्थ्य कारणों से होटल बंद कर दिया गया है। जब तक स्वास्थ्य अधिकारी इजाजत नहीं दे देते, तब तक आपको अपने कमरे में रहना होगा।
- Advertisement -