-
Advertisement

Bengaluru शहर में गैरमिलावटी दूध पीने के लिए छठी मंजिल पर पाली गाय, पुलिस ने हिरासत में लिया
बेंगलुरु। आमतौर पर शहर में रहने वाले लोगों को गाय या भैंस का शुद्ध दूध बमुश्किल ही मिल पाता है। इस समस्या का हल निकालने के लिए कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में रहने वाले एक शख्स ने अपनी बिल्डिंग की छठी मंजिल पर गाय (Cow) पाल रखी थी। इस बात का पता चलने पर पुलिस, प्रशासन और संस्थाओं ने तुरंत कार्रवाई करते हुए काफी प्रयास के बाद गाय को नीचे उतारा। पुलिस ने गाय को अपनी हिरासत (custody) में ले लिया है और उसे थाने ले गई है। हालांकि, अभी तक पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में किसी के खिलाफ केस नहीं दर्ज किया गया है।
गाय के मालिक ने वापस मांगी अपनी गाय; बोला- कोई हिंसा नहीं की
गाय मालिक ने इस मामले में अपनी तरफ से सफाई पेश करते हुए बताया है कि शुद्ध दूध के लिए वह गाय खरीदकर लाया है। वह जिस इलाके में रहते हैं वहां गाय नहीं पाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने गाय को बाहर नहीं रखा था, अपने घर की छत पर छठीमंजिल पर रखा था। गाय के मालिक ने आगे कहा वह जहां रहता है वह वहीं गाय पालेगा। वह गाय को अच्छे से रख रहा था उसने गाय के साथ कोई हिंसा नहीं की है। गाय के मालिक ने उन्हें उनकी गाय वापस लौटाने की भी गुजारिश की है।
यह भी पढ़ें: Corona संकट में अजीबोगरीब Mask पहन रहे लोग, तस्वीरें देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
वहीं, इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए पशु अधिकारी सुनील डूगर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एचबीआर लेआउट के 4 ब्लॉक में एक बिल्डिंग में गाय चढ़ गई है। वह टीम के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि गाय छठीमंजिल पर बैठी थी। वह गाय को उतारे गए तो गाय के मालिक ने उन्हें बताया कि गाय को वह खरीदकर लाए हैं। पुलिस ने पशु हिंसा करने के आरोप में गाय को वहां से रेस्क्यू कराकर थाने में ही रखा गया है। अभी तक इस मामले में किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।