-
Advertisement
#PMModi बोले – नए कृषि कानून से खुलेंगे निवेश के रास्ते, मंडियों से बाहर भी फसल बेचने का विकल्प
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और वार्षिक सम्मेलन को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कोरोना वैक्सीन, कृषि सुधार, ग्रामीण भारत और उद्योगपतियों से निवेश को लेकर बात की। भाषण के दौरान पीएम मोदी ने संकेत दिए कि सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी। किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि नए कृषि कानून से निवेश के रास्ते खुलेंगे। हम कृषि से जुड़ी चीजों की दीवारें हटा रहे हैं। किसानों की समृद्धि से ही देश समृद्ध होगा। मोदी ने कहा कि आज भारत के किसानों के पास अपनी फसल मंडियों के साथ ही बाहर भी बेचने का विकल्प है। आज भारत में मंडियों का आधुनिकीकरण तो हो ही रहा है, किसानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फसल बेचने और खरीदने का भी विकल्प दिया है।
PM Shri @narendramodi's keynote address at 93rd Annual General Meeting of @ficci_india. https://t.co/l2ZZg2q11i
— BJP (@BJP4India) December 12, 2020
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा –
साल 2020 में हमने काफी कुछ बदलते देखा है किसी टी20 मैच की तरह। भारत ने जिस तरह बीते कुछ महीनों में एकजुट होकर काम किया, नीतियां बनाईं, निर्णय लिए, उससे स्थितियां संभली हैं। इसे देख पूरी दुनिया हैरान है।
कोरोना महामारी के समय भारत ने अपने नागरिकों के जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन बचाया। आज इसका नतीजा देश भी देख रहा है और दुनिया भी देख रही है।
Foreign investors have made record investment in FDI and FPI during COVID in India.
Our private sector is not only capable of fulfilling our domestic needs, but is also capable of creating its strength globally.
– PM @narendramodi pic.twitter.com/vmnikvCm0q
— BJP (@BJP4India) December 12, 2020
इतने उतार-चढ़ाव से देश और दुनिया गुजरी है कि कुछ वर्षों बाद जब हम कोरोना काल को याद करेंगे तो शायद यकीन ही नहीं आएगा। लेकिन अच्छी बात ये रही कि जितनी तेजी से हालात बिगड़े, उतनी ही तेजी के साथ सुधार भी हो रहा है।
इस महामारी के समय भारत ने अपने नागरिकों के जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन बचाया।
आज इसका नतीजा देश भी देख रहा है और दुनिया भी देख रही है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/LnYaivvBZD
— BJP (@BJP4India) December 12, 2020
पिछले 6 सालों में दुनिया ने भारत में गजब का विश्वास दिखाया है। और ये विश्वास पिछले 6 महीनों में और भी मजबूत हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि चाहे वो FDI हो या फिर FPI विदेशी निवेशकों ने भारत में रिकॉर्ड निवेश किया और आगे भी कर रहे हैं।
खेती में जितना निजी क्षेत्र के द्वारा निवेश किया जाना चाहिए था उतना निवेश नहीं किया गया। निजी क्षेत्र ने कृषि क्षेत्र को एक्सप्लोर नहीं किया। पीएम मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में निजी कंपनियां अच्छा काम कर रही हैं, लेकिन उन्हें और भी अच्छा काम करने की जरूरत है।
पिछले 6 वर्षों में भारत ने भी ऐसी ही सरकार देखी है, जो सिर्फ और सिर्फ 130 करोड़ देशवासियों के सपनों को समर्पित है।
जो हर स्तर पर देशवासियों को आगे ले जाने के लिए काम कर रही है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/sAmXaY33LL
— BJP (@BJP4India) December 12, 2020
भारत की मंडियों का आधुनिकीकरण हो रहा है। फसलों को मंडी के साथ बाजार में बेचने का विकल्प मिल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि देश में चौतरफा रिफॉर्म्स किए गए हैं। आज भारत में कॉरपोरेट टैक्स दुनिया में सबसे कम है।
इंस्पेक्टर राज और टैक्स के जंजाल को पीछे छोड़कर भारत अपने उद्यमियों पर भरोसा कर रहा है और आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि जब एक सेक्टर विकसित करता है तो उसका विकास दूसरे सेक्टरों पर भी पड़ता है। पीएम मोदी ने कहा कि पहले जो सरकारें थीं वो ब्रेड से लेकर केक भी खुद बनाती थीं, जिससे नुकसान हुआ।
एग्रीकल्चर सेक्टर और उससे जुड़े अन्य सेक्टर जैसे एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर हो, फ़ूड प्रोसेसिंग हो, स्टोरेज हो, कोल्ड चैन हो इनके बीच हमने दीवारें देखी हैं।
अब है सभी दीवारें हटाई जा रही हैं, सभी अड़चनें हटाई जा रही हैं।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/x2VIiZDNqr
— BJP (@BJP4India) December 12, 2020
भारत में वैक्सीन को लेकर तेजी से काम हो रहा है। ये निश्चित है कि 21वीं सदी के भारत की ग्रोथ को गांव और छोटे शहर ही सपोर्ट करने वाले हैं। कारोबारियों को गांव और छोटे शहरों में निवेश का मौका बिल्कुल नहीं गंवाना चाहिए।