-
Advertisement

President की बिजनेसमैन के साथ Meeting में कैमरे पर बिना कपड़े पहने दिखा आदमी, सबके उड़े होश
कोरोना के खतरे के चलते पूरी दुनिया में लॉकडाउन है और ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो रहे हैं। वर्क फ्रॉम होम सरल तो होता है लेकिन आदमी घर में रहते हुए कुछ ज्यादा ही रिलैक्स हो जाता है जिसका खामियाजा उसको भुगतना पड़ सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ ब्राजील में एक बिजनेसमैन के साथ। ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) के साथ एक ज़ूम कॉन्फ्रेंस कॉल (Zoom Conference Call) के दौरान गलती से एक बिजनेसमैन बिना कपड़ों के (Naked) दिखाई दिया। वो उस ‘वर्क फ्रॉम होम’ कर रहे लोगों से बातचीत कर रहे थे। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। बिजनेसमैन स्पष्ट रूप से वीडियो कॉल के दौरान शॉवर लेते समय अपना कैमरा बंद करना भूल गया था।
यह भी पढ़ें: Corona in India : लॉकडाउन-4 से पहले 90 हजार के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, 2,872 की गई जान
Brasil. En pleno zoom entre Bolsonaro y empresarios uno de ellos se estaba duchando .!!! pic.twitter.com/t6J6Hy4zO1
— Andrés Repetto (@andresrepetto) May 14, 2020
वायरल हो रहा जूम मीटिंग का एक स्क्रीनग्रैब
ये घटना साओ पाउलो के उद्योग संघ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पाउलो स्केफ द्वारा आयोजित एक आभासी बैठक के दौरान हुई। जूम मीटिंग का एक स्क्रीनग्रैब वायरल हो रहा है, जहां कई बिजनेसमैन (Buisnessman) मीटिंग अटेंड कर दिखे, वहीं एक आदमी बिना कपड़ों के दिखा जिसको देखकर सभी लोग हैरान रह गए। राष्ट्रपति ने नेकेड बिजनेसमैन को स्पॉट किया और स्केफ को बीच में रोकते हुए कहा, ‘पाउलो, स्क्रीन पर एक व्यक्ति नजर आ रहा है। वो बिना कपड़ों के नजर आ रहा है। क्या वो ठीक है?’ उद्योग मंत्री, पाउलो गेडेस ने तब कहा था: “वहां एक आदमी नहा रहा है, नग्न है।” बोल्सनारो ने जवाब दिया – “दुर्भाग्य से हमने देखा। यह एक अस्थिर तस्वीर थी लेकिन हमने देख ली।’ व्यक्ति की पहचान सार्वजनिक रूप से नहीं की गई है।कोरोनावायरस महामारी के दौरान अपने घरों तक ही सीमित रहने के कारण, वीडियो कॉलिंग और वर्चुअल मीटिंग में काफी वृद्धि हुई है। ऐसा ब्लंडर पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले एक रिपोर्टर बिना पैंट के कैमरे के सामने नजर आया था जिसको लोगों ने स्पॉट किया था। उसके बाद, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के टेलीकांफ्रेंस प्रयोग के दौरान एक टॉयलेट फ्लश सुनाई दिया था। ऐसी कई खबरें सामने आ चुकी हैं।