- Advertisement -
धर्मशाला। प्रदेश भर में पानी के प्रयोग की दक्षता को बढ़ाने के लिए पेयजल योजनाओं को स्वचालित किया जा रहा है। विभाग कुछ योजनाओं में सौर तकनीक द्वारा पपिंग शुरू करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। नगरोटा बगवां में बाल मेले के शुभारंभ पर यह बात आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स ने कही। इस दौरान उन्होंने नगरोटा बगवां में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं परिवहन मंत्री एवं स्थानीय विधायक जीएस बाली की उपस्थिति में 11.80 करोड़ रुपए की लागत की दो महत्वपूर्ण पेयजल परियोजनाएं लोकार्पित की।
सर्वप्रथम सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने नगरोटा बगवां शहर के लिए 11 करोड़ रुपए से अधिक लागत से बनाई गई पेयजल योजना का लोकार्पण किया। यह परियोजना नगरोटा बगवां शहर के साथ-साथ ग्राम पंचायत कवाड़ी, ठारू तथा हटवास के लोगों को भी लाभान्वित करेगी। इसके उपरांत उन्होंने ग्राम पंचायत घोड़व के लिए लगभग 80 लाख रुपए की लागत से निर्मित पेयजल योजना का भी लोकार्पण किया। यह परियोजना अत्याधुनिक ऑटोमेशन सिस्टम द्वारा संचालित होगी।
- Advertisement -