-
Advertisement
राहत पैकेज का मरहम लगाने के बजाय राजनीति कर रही है बीजेपी: डॉ. राजेश शर्मा
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष डॉ.राजेश शर्मा (Himachal Pradesh Congress Treasurer)ने बुधवार को बीजेपी पर हिमाचल प्रदेश के आपदाग्रस्त परिवारों (Disaster Affected Families) को विशेष राहत पैकेज का मरहम लगाने के बजाय राजनीति करने का आरोप लगाया है। धर्मशाला में प्रेसवार्ता के दौरान डॉ. शर्मा ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में हिमाचल प्रदेश का भारी नुकसान हुआ है। बीजेपी के नेताओं को चाहिए था कि आपदा राहत को लेकर जनता को गुमराह करने की बजाए केंद्र से राहत पैकज (Relief Package) दिलवाती, क्योंकि केंद्र में बीजेपी की ही सरकार है। उन्होंने कहा कि अब लोकसभा के चुनाव आने वाले हैं तो बीजेपी ने वोट की राजनीति का खेल शुरु कर प्रदेश कांग्रेस सरकार पर हल्ला बोलना शुरु कर दिया है।
अपने ही सांसदों को पीछे धकेल रही बीजेपी
डॉ. शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने आपदा को लेकर हिमाचल को कोई राहत पैकेज जारी नही किया है। लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा के एयरपोर्ट (Kangra Airport) विस्तारीकरण के साथ यहां करोड़ों की घोषणाएं कीं, जिन पर काम शुरु हो चुका है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता चुनावों में ही नजर आते हैं। धरातल पर जनता के लिए कुछ नहीं करते। उन्होंने कहा कि हाल ही में बीजेपी के कुछ नेताओं ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता की, जिसमें कांगड़ा और चम्बा के सांसद नजर नहीं आए। राजेश शर्मा ने कहा कि इससे साफ संदेश जा रहा है कि बीजेपी के यह लोग अपने ही सांसदों को पीछे धकेल रहे हैं।