- Advertisement -
दिनेश धीमान/इंदौरा। ठाकुरद्वारा के निकटवर्ती पंजाब के गांव भावनाल में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां पर एक महिला ने अपने दो बच्चों सहित जहर खा लिया। जहर खाने से महिला की मौत हो गई है और दोनों बच्चे अस्पताल में जिदंगी व मौत से जंग लड़ रहे हैं।
जानकारी देते हुए थाना हाजीपुर के एएसआई धर्मेंद्र सिंह ने बताया के कल देर शाम भवनाल गांव की मधु बाला (35) ने पहले खुद जहर खाया और फिर अपने दोनों बच्चों अनमोल (5) और लक्ष्यदीप (डेढ़ वर्ष) को जहर दे दिया। जिन्हें उपचार हेतु मुकेरियां के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया। मधु बाला ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इसके बाद बच्चों को दसूहा के सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां बच्चों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें अमृतसर के हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। जहां पर बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। एएसआई ने बताया के मामले की जांच शुरू कर दी है । मधु बाला का पति फ़ौज में नौकरी करता है। मधु बाला के भाई राज कुमार ने बताया की वह कल ही हमें मिलकर अपने सुसराल भावनाल गई थी। महिला ने यह कदम क्यों उठाया इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
- Advertisement -