- Advertisement -
नई दिल्ली। पैन और आधार को लिंक (PAN and Aadhaar linking) करने की आज आखिरी तारीख थी, लेकिन आज विभाग की वेबसाइट पर इतना ट्रैफिक आया कि वेबसाइट (Website) ही क्रैश कर गई। अब जो लोग वेबसाइट ठप पड़ने के चक्कर में यह काम नहीं कर पाए हैं वो लोग मांग कर रहे हैं कि पैन कार्ड और आधार को लिंक करने की मियाद फिर से बढ़ाई जाए। हालांकि विभाग पहले ही साफ कर चुका था कि लिकिंग (Linking) को लेकर डेडलाइन नहीं बढ़ाई जाएगी, लेकिन आज पैन और आधार (PAN and Aadhaar) लिंक करने को लेकर वेबसाइट पर इतना ट्रैफिक आया कि वेबसाइट ही ठप पड़ गई।
@IncomeTaxIndia portal status on last date.#IncomeTax #ITRFiling #ExtendITRDueDate@FinMinIndia @nsitharaman @Anurag_Office pic.twitter.com/zzqbAa0naE
— Saurabh Pandey (@ssaurabh05) March 31, 2021
जानकारी के अनुसार ज्यादा लोगों द्वारा साइट पर विजिट करने से इनकम टैक्स (Income Tax) डिपार्टमेंट की साइट पहले करीब साढ़े 12 बजे ठप पड़ गई। इसके बाद उसे सुधार लिया गया, लेकिन शाम तक फिर से वेबसाइट क्रैश होती रही। इसे लेकर कई लोगों ने ट्विटर पर शिकायत भी की। ट्विटर पर #PANcard ट्रेंड करने लगा। ऐसे में लोग पैन और आधार लिंक कराने की आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) और आधार लिंकिंग की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 तय की थी। मतलब आज आखिरी दिन था, लेकिन आज आयकर विभाग की वेबसाइट ही क्रैश हो गई। आधार पैन लिंक करने के लिए लोग https://www.incometaxindiaefiling.gov.in पर तो जा रहे थे, लेकिन यह काम ही नहीं कर रहा था। दरअसल आधार और पैन के लिंक नहीं होने के बाद जुर्माना का प्रावधान भी है। इसलिए आज डेडलाइन होने के चलते वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आया।
- Advertisement -