- Advertisement -
नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से खिलाड़ियों के चोटिल और अनफ़िट होने की समस्या से जूझ रही टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट (fitness test) पास कर लिया है। अब वह 21 फरवरी से न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) से जुड़ेंगे। सूत्रों द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि हां, उन्होंने (इशांत) फिटनेस फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे। गौरतलब है कि इशांत को अरुण जेटली स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में टखने में चोट लग गई थी। इसके बाद उनका एमआरआई स्कैन कराया गया था जहां रिपोर्ट में उन्हें गंभीर चोट लगने की बात सामने आई थी।
यह चोट ग्रेड-3 की थी जिसके कारण इशांत को छह सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई थी। भारत को न्यूजीलैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला टेस्ट 21 से 25 फरवरी के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 29 से चार फरवरी के बीचे खेला जाएगा।
- Advertisement -