-
Advertisement
इंदौरा पुलिस ने युवक से पकड़ी 11.11 ग्राम हेरोइन, किया गिरफ्तार
इंदौरा। इंदौरा पुलिस ने रविवार सुबह एक नशा तस्कर (Drug Smuggler) को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम सुबह लगभग 3 बजे रूटीन गश्त पर थी। पुलिस ने डाह के पास पैदल आ रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर रुकने को कहा। लेकिन वह भागने लगा। पुलिस की तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 11.11 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान पुनीत महाजन पुत्र तरसेम लाल, निवासी नागाबाड़ी, तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पहले भी पकड़ा गया है आरोपी
आरोपी एक पेशेवर नशा तस्कर (Professional Drug Smuggler) है, जिससे वर्ष 2014 में 3 किलो हेरोइन व 76 हजार रुपए ड्रग मनी बरामद की गई थी। वहीं वर्ष 2021 में इसी व्यक्ति को 9.8 ग्राम हेरोइन व 17.6 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया था। इसके अतिरिक्त फरवरी 2023 में 7.48 ग्राम हेरोइन सहित इसे गिरफ्तार किया गया और फिर गत माह भी इसे 5.89 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त मामलों में यह आरोपी जमानत (Out On Bail) पर चल रहा है और ये सभी मामले पुलिस थाना नूरपुर में दर्ज हैं।