-
Advertisement
फसली नेताओं के झांसे में ना आए हमीरपुर की जनता : आशीष शर्मा
हमीरपुर। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan sabha Election) का बिगुल बजते ही पार्टियों के प्रत्याशी लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। यह बात शुक्रवार को अपने चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल के गढ़ हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र (hamirpur assembly constituency) से आजाद चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा (Independent candidate Ashish Sharma)ने कही। उन्होंने लोगों से पार्टी की विचारधारा से ऊपर उठ कर उन्हें समर्थन देने की अपील की है। आशीष शर्मा अपने चुनाव प्रचार में पुरी तरह से जुटे हुए हैं। आशीष शर्मा का कहना है कि हमीरपुर की जनता का उन्हें भरपूर आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। इस बार लोग पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर उन्हें समर्थन दे रहे हैं। जिसका उन्होंने आभार प्रकट करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए जीतोड़ मेहनत करने का भरोसा दिलाया है। शुक्रवार को आशीष शर्मा हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलोह, पंधेड़ और चमनेड में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस से 11 तो बीजेपी से 5 परिवारवाद से पहुंचे हैं चुनावी मैदान में
इस दौरान उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों के पास अपने काम गिनाने को कुछ नहीं है, तो लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं, लेकिन हमीरपुर की जनता समझदार है और इन फसली नेताओं के झांसे में आने वाली नहीं है। इन नेताओं के परिवार खुद राजनीति में रहे हैं और अगर सामान्य परिवार का कोई व्यक्ति हमीरपुर के विकास के लिए आगे आना चाहे, तो ये परिवारवाद वाले नेता हजम नहीं कर पाते हैं। परिवारवाद कि राजनीति को खत्म कर के इस बार हमीरपुर की जनता सामान्य परिवार से उठे अपने बेटे को आशीर्वाद देगी और विधानसभा भेजेगी। वहीं उन्होंने लोगों की उम्मीदों पर खरा ना उतरने पर उन्हें अगले पांच साल बाद बाहर का रास्ता दिखाने की भी बात कही है।