-
Advertisement
हमीरपुर में पुतला जला रहे थे कांग्रेसी, निर्दलीय MLA के समर्थकों ने की मारपीट
Himachal Politics: हमीरपुर। मौसम बेशक सर्द है लेकिन हिमाचल की सियासत में अभी भी गर्मी बरकार है। कांग्रेस( Congress) के छह बागी विधायकों की सदस्यता रद्द होने के बाद सरगर्मियां काफी तेज हुई है। सुक्खू समर्थकों में कहीं ना ही आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में हमीरपुर के गांधी चौक (Gandhi Chowk of Hamirpur)पर पर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब जिला कांग्रेस के पदाधिकारी बागी विधायकों के साथ निर्दलीय विधायक के पुतले जलाने लगे तो वहां पर मौजूद निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा(Independent MLA Ashish Sharma)के समर्थकों ने केसीसी बैंक चेयरमैन कुलदीप पठानिया (KCC Bank Chairman Kuldeep Pathania) के अलावा अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी है।
कांग्रेसी नेताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी
यही नहीं माहौल इतना खराब हो गया कि निर्दलीय विधायक के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी नेताओं (congress leaders)के साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने इन युवकों को काबू किया। पुलिस युवकों को हिरासत (custody) में लेकर पुलिस थाना हमीरपुर में ले गई है। बाद में कांग्रेस नेताओं ने गांधी चौक पर बागी विधायकों ने पुतले जलाए और इस तरह की गुडांगर्दी पर कड़ा ऐतराज जताया है। मौके पर डीएसपी हमीरपुर सुनील दत के अलावा एचएचओ हरीश गुलेरिया भी मौजूद रहे।
कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान युवकों ने खलल डाला
केसीसी बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया ने कहा कि कांग्रेस के धरना -प्रदर्शन के दौरान युवकों ने खलल डाला है। वे इन सभी बातों की निंदा करते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी से कम नहीं है। वहीं कांग्रेस वरिष्ठ नेता डॉ पुष्पेन्द्र वर्मा ने कहा कि जैसे तीन गद्दार बिक गए है वैसे ही पैसों को देकर तीन चार युवाओं को बरगलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पैसों के लिए जनता के प्रतिनिधि बिक गए है और कांग्रेस गांधीवादी पार्टी है और कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।