- Advertisement -
नई दिल्ली। बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)का मानना है कि फेवरेट का टैग भारत (India) और इंग्लैंड (England) को वर्ल्ड कप (World Cup)में जीत नहीं दिला सकता है। इंग्लैंड के बेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे आईसीसी (ICC) क्रिकेट वर्ल्ड कप के उन्होंने कहा, ‘भारत और इंग्लैंड निश्चित तौर पर जीत के दावेदार हैं, लेकिन इससे उन्हें खिताब नहीं मिल जाएगा।’
उन्होंने एक इंटरव्यू (Interview)में कहा, ‘आपको वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट को जीतने के लिए मेहनत करनी होती है। ऑस्ट्रेलिया हालिया दौर में अच्छा कर रही है और वेस्टइंडीज (West Indies)टीम ने सही समय पर राह पकड़ ली है। ईमानदारी से कहूं तो सभी टीमें तैयार हैं। अब जीतना इस बात पर निर्भर करता है कि कौन अच्छा करता है।’ उन्होंने कहा, ‘इस बार मुझे लगता है कि हमारे जीतने की संभावना है, लेकिन टूर्नामेंट का फॉर्मेट ध्यान में रखते हुए हमें लगातार अच्छा करना होगा। अगर हम यह कर सके तो हम निश्चित तौर पर नॉकआउट्स के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे और वहां से हम आगे जा सकते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि हम ऐसा कर सकते हैं।’ हालांकि उनका मानना है कि अनुभव मुश्किल समय में टीम के काम आएगा।
- Advertisement -