- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच महा मुकाबले का लुत्फ़ एक बार फैंस फिर से उठा सकते हैं। क्योंकि बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल (Semifinal) मुकाबले में यह दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने आ सकती हैं। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 15 जून को रोमांचक मुकाबला खेला गया था जिसे भारत ने 89 रन से अपने नाम किया था।
इससे पहले रविवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन सराहनीय था। अगर पाक टीम अपने बाकी मुकाबले भी इसी लग्न के साथ खेलती है वह ग्रुप स्टेज में चौथे नंबर पर आ जाएगी। इससे भारत के फैंस को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल जाएगा। आईसीसी (ICC) के नियमों के अनुसार टॉप पर रहने वाली टीम को सेमीफाइनल में चौथे नंबर वाली टीम से भिड़ना होता है। जबकि, दूसरे नंबर की टीम तीसरे नंबर की टीम से भिड़ेगी। लेकिन भारत को भी शीर्ष पर बने रहने के लिए अपने शेष सभी मुकाबले जीतने होंगे। वहीं, पाकिस्तान को भी सभी मुकाबले जीतने होंगे तभी वह भी नंबर 4 पर आ पाएगा। अगर ऐसा होता है तो दोनों टीम सेमीफाइनल में एक दूसरे के सामने होंगी।
- Advertisement -