- Advertisement -
भारत-ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का अंतिम मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। मैच के आखिरी दिन (Last Day) भारत को मैच और सीरीज (Series) जीतने के लिए 324 रन चाहिए तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को भी मैच और सीरीज जीतने के लिए भारत के दस विकेट (Wicket) चटकाने होंगे। यदि टेस्ट मैच ड्रॉ (Draw) रहता है तो सीरीज भी बराबरी पर खत्म होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनो ही टीमें सीरीज में एक-एक मैच जीत चुकी है।
The moment Mohammed Siraj broke through for his first five-wicket haul in Test cricket! @VodafoneAU | #AUSvIND pic.twitter.com/xZgHvrVgZE
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 18, 2021
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने 328 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 4 रन बना लिए हैं। हालांकि बारिश की वजह से चौथे दिन का खेल पूरा नहीं खेला जा सका। बारिश ने दो बार मैच में खलल डाला। इससे पहले चौथे दिन कंगारू टीम 294 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट चटकाए, जबकि शार्दुल ठाकुर भी चार विकेट लेने में कामयाब रहे। वॉशिंगटन सुंदर के नाम भी एक सफलता रही।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने ही स्मिथ का विकेट लिया। इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने भी 48 रनों का योगदान दिया। अब सारा रोमांच आखिरी दिन होगा। पिच बैटिंग के लिए आसान नहीं है। भारत को यदि मैच जीतना है तो उसे 324 रन बनाने होंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए भारतीय पारी को ऑलआउट करना होगा।
- Advertisement -