- Advertisement -
hpca dharmshala: धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पिच का मिजाज कैसा रहेगा इसपर ध्यान लगाने की बजाय टीम इंडिया अपने खेल पर ध्यान ज्यादा दे रही है। ताकि इस सीरीज के आखिरी और महत्वपूर्ण मैच में जीत का सिलसिला जारी रह सके। यह शब्द भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टीम के अभ्यास सत्र से पूर्व आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहे। पुजारा ने कहा कि रांची टेस्ट में भी टीम ने अच्छा खेल दिखाया। हम थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहे कि हम मैच के आखिरी दिन लंच से चायकाल तक कोई विकेट हासिल नहीं कर सके, लेकिन आगामी मैच में टीम मजबूत मानसिकता के साथ उतरेगी। पुजारा ने कहा कि धर्मशाला टीम इंडिया के लिए नया मैदान नहीं है। टीम यहां काफी टी-20 और प्रथम श्रेणी मैच भी खेल चुकी है।
डीआरएस विवाद को ऑस्ट्रलियन मीडिया द्वारा उछाले जाने और कप्तान विराट कोहली को निशाने पर रखने के सवाल पर पुजारा ने कहा कि टीम पूरी तरह से कोहली के साथ खड़ी है। जहां तक विवाद की बात है तो यह बेवजह ही खड़ा किया गया है। यह दुर्भाग्यशाली है कि मैदान पर हुई छोटी सी बात को इतना उछाला गया कि खेल की बजाय मुद्दा कुछ और ही बन गया। टीम इंडिया यह सब भूल चुकी है और आने वाले महत्वपूर्ण मैच पर फोकस कर रही है। रांची टेस्ट में मेराथन पारी खेलने और लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहने में किस तरह की मानसिकता होती है के जवाब में पुजारा ने कहा कि अब यह उनके लिए सामान्य सी बात हो गई है। उन्होंने 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था और 13 साल की उम्र में राज्य की टीम में बतौर बल्लेबाज खेलना शुरू किया था। अब इस वक्त वही तजुर्बा लंबी पारियां खेलने में काम आ रहा है। पुजारा ने कहा कि वह अपने खानपान पर भी पूरा ध्यान देते हैं, ताकि क्रीज पर खड़े रहने के दौरान कोई परेशानी न हो। भारतीय क्रिकेट टीम ने कोच अनिल कुंबले की देखरेख में अभ्यास किया। इससे पूर्व सुबह 9 बजे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी अभ्यास में खूब पसीना बहाया। अढ़ाई घंटे तक चले अभ्यास सत्र में ऑस्ट्रलियन टीम के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास किया।
- Advertisement -