- Advertisement -
India Australia Test Match HPCA : धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पहली मर्तबा होने वाले टेस्ट मैच की मेजबानी को लेकर प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन भी खासी उत्साहित है। इस मैच को देखने के लिए ज्यादा लोग मैदान में आएं इसके लिए HPCA ने अपने स्तर पर प्रचार करना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एचपीसीए ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के मध्य होने वाले टेस्ट मैच के प्रचार के लिए प्रचार वाहन को रवाना किया।
HPCA प्रवक्ता संजय शर्मा ने इस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन पूरे जिला कांगड़ा में टेस्ट मैच को लेकर प्रचार करेगा और लोगों को टिकट संबंधी जानकारी भी देगा। एचपीसीए के प्रवक्ता ने बताया कि 18 मार्च को एचपीसीए के काउंटर पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक टिकट मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इस मैच के लिए टिकटों का मुल्य 200, 250, 1000, 1500 और 30,000 रुपए पूरे पांच दिन के लिए निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक करवा लिए है वह HPCA के काउंटर पर अपनी असल टिकट प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम 21 मार्च को धर्मशाला पहुंच जाएगी और ऑस्ट्रेलिया की टीम 22 मार्च को धर्मशाला पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि दोनों टीमें 24 मार्च तक प्रैक्टिस करेंगी।
- Advertisement -