-
Advertisement
ब्रेकिंगः धर्मशाला से छिना भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट, इस शहर को मिली मेजबानी
धर्मशाला। एचपीसीए (HPCA) के साथ साथ धर्मशाला में भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टेस्ट मैच (India-Australia Cricket Test Match) का इंतजार कर रहे लाखों क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराशाजनक खबर है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच जो पहली मार्च को पहले धौलाधार की पहाड़ियों से घिरे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) में होना था, अब इसे इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है की यह मैच अब इंदौर में होगा।
NEWS – Venue for third Test of the @mastercardindia Australia tour of India for Border-Gavaskar Trophy shifted to Indore from Dharamsala. #INDvAUS
More details here – https://t.co/qyx2H6N4vT pic.twitter.com/N3W00ukvYJ
— BCCI (@BCCI) February 13, 2023
इससे पहले इसके बेंग्लौर शिफ्ट किए जाने की सूचना भी थी, लेकिन बीसीसीआई ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए इसे इंदौर शिफ्ट कर दिया है। इस मैच को इंदौर शिफ्ट करने का निर्णय धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड (Outfield of Dharamshala Stadium) का तैयार नहीं होना बताया जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमों के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरिज 9 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इस सीरिज का तीसरा टेस्ट मैच पहली मार्च से 5 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाना था। लेकिन अब यह मैच इंदौर में होगा।
नए ड्रेनेज सिस्टम (New Drainage Systems) के लिए धर्मशाला स्टेडियम में पिच को छोड़कर सारे आउटफील्ड की खुदाई की गई थी। उसके बाद यहां नए सिरे से आल्टफील्ड में घास लगाई गई, लेकिन यह घास पूरी तरह तैयार नहीं हो पाई है। जिसके चलते यहां पर अंतरराष्ट्रीय मैच करवाने पर खिलाड़ी चोटिल हो सकते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए यहां से इस मैच को इंदौर शिफ्ट किया गया है।